Gold-Silver Price Today: चांदी के दाम एक बार फिर लुढ़के, सोने की कीमत में बढ़ोतरी, जानें आज का रेट

जयपुर. सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में मंगलवार को बढ़ोतरी हुई है. वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर के सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी के दाम जारी किए है. जिसमें सोने की कीमत में 300 रुपए प्रति तोला की बढ़ोतरी देखने को मिली है. साथ ही चांदी की कीमत में प्रति किलो 350 रुपए की कमी आई है.

राजधानी जयपुर में सोमवार को सोने की कीमत 47,400 रुपये प्रति तोला थी और चांदी की कीमत 61,700 रुपये प्रति किलो थी. मंगलवार को सोने की कीमत में करीब 300 रुपए प्रति तोला की बढ़ोतरी देखी गई और सोने की कीमत 47,700 रुपये प्रति तोला हो गई.

वहीं, सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो सोमवार को चांदी की प्रति किलो की कीमत 61,700 रुपये थी. मंगलवार को चांदी की कीमत में 350 रुपए की कमी आई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 61,350 रुपये प्रति किलो हो गई है. 22 कैरट सोने की बात की जाए तो मंगलवार को इसकी कीमत 4540 रुपये प्रति ग्राम रही.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता. असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.
The post Gold-Silver Price Today: चांदी के दाम एक बार फिर लुढ़के, सोने की कीमत में बढ़ोतरी, जानें आज का रेट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button