योगी के यूपी में हार गया कोरोना, यहां देखिए सबसे बड़ा सबूत

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. लगातार मरीजों की संख्या घट रही है. ऐसे में मंगलवार सुबह कोरोना के दो केस सामने आए. बीते सोमवार को यूपी में कुल 11 केस आए थे. प्रदेश के 31 जिले में कोविड के एक भी एक्टिव केस नही मिले हैं, जबकि 67 जिलों में बीते 24 घंटे में कोई भी नया केस सामने नही आया. प्रदेश के हर जिले में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है, ताकि किसी मरीज को वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कमी न हो.प्रदेश देश में सर्वाधिक 7 करोड़, 61 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. प्रदेश भर में बीते सोमवार को कोरोना के 173 एक्टिव केस रह गए हैं. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में 555 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है. इसमें 400 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.यूपी में मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 2.27 रह गया है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से कम हो गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 192 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हो गई है.35 जिले कोरोना मुक्तप्रदेश में 35 जिले करोना मुक्त हो गए हैं. अलीगढ़, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, चंदौली, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, हापुड़, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर , पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर कोरोना मुक्त हो गए हैं.
The post योगी के यूपी में हार गया कोरोना, यहां देखिए सबसे बड़ा सबूत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button