गोरखपुर: करोड़ों का बिल बकाया, अंधेरे में डूब सकती है गोरखपूर पुलिस

गोरखपुर।बिजली बिल बकाये को लेकर जिले की पुलिस लाइन और कई थानों की बिजली कट सकती है। बता दें कि कमिश्नर गोरखपुर रविकुमार एनजी के साथ बिजली विभाग के बड़े अधिकारियो की बैठक में सरकारी विभागों के बड़े बिजली बिल बकाये पर चर्चा हुई इस पर कमिश्नर ने सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग बिल जमा करें अन्यथा सबकी बिजली काट दी जाएगी। ऐसे में पुलिस विभाग के समक्ष बड़ी समस्या पैदा हो गई है। करोड़ों के बिल बकाये को लेकर गोरखपुर पुलिस कभी भी अंधेरे में डूब सकती है। शहर के 6 थानों समेत पुलिस लाइन और पुलिस आवास की बिजली कभी भी काटी जा सकती है। 

क्योंकि पुलिस ही बिजली निगम की सबसे बड़ी बकायदार है। सिर्फ पुलिस लाइन पर बिजली निगम का 6.39 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है।जबकि यहां बने आवासीय परिसर पर 39 लाख रुपये की उधारी है। ऐसे में कमिश्नर के निर्देश पर बिजली निगम बड़े बकायदारों की लिस्ट तैयार कर रहा है। साथ ही कमिश्नर ने ऐसे बकायदारों के तत्काल कनेक्शन काटने के भी निर्देश दिए हैं।बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक कमिश्नर ने समय से बिल जमा न करने वाले सरकारी कार्योलयों, अधिकारियों व कर्मचारियों का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया था। ऐसे में फिलहाल गोरखपुर पुलिस ही बिजली निगम की सबसे बड़ी बकाएदार है। अकेले सिर्फ पुलिस लाइन पर 6.39 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि वहां बने आवासीय परिसर पर 39 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। 

इसी तरह चिलुआताल थाने का 5.45 लाख और आवासीय परिसर का 21 लाख रुपये बकाया है। कैंट थाने पर 3 लाख, कोतवाली पुलिस आवास पर दो लाख, तिवारीपुर थाने पर चार लाख, शाहपुर थाने पर 4.92 लाख और गोरखनाथ थाने पर करीब 4.38 लाख रुपये का बकाया है।बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए बार-बार पुलिस विभाग को पत्र लिखा जाता है, बावजूद इसके विभाग की ओर से बकाया बिल जमा नहीं कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि एक बार फिर बिल के भुगतान के लिए एसएसपी को पत्र लिखा जाएगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
The post गोरखपुर: करोड़ों का बिल बकाया, अंधेरे में डूब सकती है गोरखपूर पुलिस appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button