आईफोन 13 सीरीज के लिए आज से प्री-ऑर्डर्स शुरू, यहां चेक करें ऑफर
ऐपल ने अपनी आईफोन 13 सीरीज बीते दिनों लॉन्च कर दी है और आज से इसके लिए प्री-ऑर्डर्स भी शुरू हो रहे हैं।भारत में इन डिवाइसेज के लिए शाम 5 बजकर 30 मिनट से प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे।अगर आप लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स खरीदना चाहते हैं, तो ऐपल ऑनलाइन स्टोर और दूसरे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर इन्हें प्री-बुक कर सकेंगे।कंपनी एकसाथ 30 से ज्यादा देशों में प्री-ऑर्डर्स शुरू करने वाली है।
प्री-बुकिंग करने पर मिलेगा कैशबैक
भारत में ग्राहकों को लीडिंग रीटेल स्टोर्स में आईफोन 13 प्री-बुक करने का विकल्प मिलेगा और कई प्री-ऑर्डर ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।ऐपल ऑथराइज्ड डिस्ट्रिब्यूटर से आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी की प्री-बुकिंग करने पर HDFC बैंक कार्ड यूजर्स को 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।वहीं, नई सीरीज के प्रो मॉडल्स आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग करने वालों को 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।जानकारी
3,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट
लेटेस्ट आईफोन खरीदने जा रहे ग्राहकों को कुछ रीटेलर्स की ओर से 3,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट एक्सचेंज के बदले दिया जा रहा है। इसके अलावा ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर ट्रेड-इन और EMI के विकल्प भी ग्राहकों को मिलेंगे।कीमत
भारत में इतनी है नए आईफोन मॉडल्स की कीमत
आईफोन 13 की शुरुआती कीमत भारत में 128GB मॉडल के लिए 79,900 रुपये रखी गई है।इसके 256GB और 512GB मॉडल्स को क्रम से 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।आईफोन 13 मिनी की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये (128GB) है और बाकी मॉडल्स 79,900 रुपये (256GB) और 99,900 रुपये (512GB) में खरीदे जा सकेंगे।आईफोन 13 प्रो को 1,19,900 रुपये और आईफोन 13 प्रो मैक्स को 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।जानकारी
प्रो मॉडल्स में 1TB तक स्टोरेज
आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स के 1TB स्टोरेज मॉडल्स भी खरीदे जा सकेंगे, जिनकी कीमत क्रम से 1,69,900 रुपये और 1,79,900 रुपये रखी गई है। नए डिवाइसेज की डिलिवरी प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 24 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगी।फीचर्स
ऐसे हैं नई आईफोन 13 सीरीज के फीचर्स
आईफोन 13 सीरीज के सभी डिवाइसेज छोटी नॉच वाले डिस्प्ले, iOS 15 और नए A15 बायोनिक चिप के साथ आते हैं।सभी डिवाइसेज के बेस मॉडल्स में 128GB स्टोरेज दिया गया है, वहीं प्रो मॉडल्स में 1TB तक स्टोरेज मिलता है।प्रो मॉडल्स में ऐपल 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी लेकर आई है और सभी डिवाइसेज में कई कैमरा इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं।आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में नया कैमरा सेंसर प्लेसमेंट देखने को मिला है।परफॉर्मेंस
नए चिप के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ
नए आईफोन्स में ऐपल A15 बायोनिक चिपसेट और iOS 15 दे रही है, जिससे कई गुना बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।5nm टेक्नोलॉजी वाले चिपसेट और 6-कोर CPU के साथ यूजर्स का रियल लाइफ एक्सपीरियंस कहीं बेहतर हो जाएगा।कंपनी ने 16-कोर न्यूरल इंजन नए डिवाइसेज में दिया है, जिसके साथ वीडियो और इमेज प्रोसेसिंग जल्दी और आसानी से हो सकेगी।30 गुना बेहतर GPU के साथ गेमिंग और बेहतरीन ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलेगी। वहीं, प्रो मॉडल्स में 5-कोर GPU दिया गया है।
The post आईफोन 13 सीरीज के लिए आज से प्री-ऑर्डर्स शुरू, यहां चेक करें ऑफर appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.