ऐपल ने लॉन्च की आईफोन 13 सीरीज, एक क्लिक में जानें सबकुछ

प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल ने अपने ‘कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग‘ वर्चुअल इवेंट में लेटेस्ट आईफोन 13 सीरीज लॉन्च कर दी है।नई सीरीज में चार डिवाइस- आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो शामिल हैं।इन आईफोन मॉडल्स को कंपनी बेहतर डिजाइन के अलावा कई नए फीचर्स के साथ लेकर आई है और आईफोन 12 के मुकाबले इन्हें कई अपग्रेड्स मिले हैं।इसी इवेंट में कंपनी ने ऐपल वॉच सीरीज 7 और नए आईपैड्स भी लॉन्च किए। 

प्रीमियम डिजाइन और छोटी नॉच वाला डिस्प्ले

आईफोन 13 मॉडल्स का डिजाइन आईफोन 12 सीरीज से मिलता-जुलता जरूर है लेकिन इनमें पहले से 20 प्रतिशत छोटी नॉच दी गई है।एक और बड़ा बदलाव आईफोन्स के कैमरा प्लेसमेंट में देखने को मिला है, जिसमें सेंसर एक दूसरे के नीचे नहीं बल्कि किनारे प्लेस किए गए हैं।डिवाइस के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ IP68 वॉटर, डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है।वहीं, प्रो मॉडल्स में एल्युमिनियम के बजाय स्टील फ्रेम दिया गया है।डिस्प्ले

प्रो मॉडल्स में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

आईफोन 13 में मिलने वाला सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले पिछले मॉडल्स के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट होगा।इसके अलावा प्रो मॉडल्स में कंपनी 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले लेकर आई है, जो 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा।एडॉप्टिव प्रोमोशन के साथ अलग-अलग ऐप्स और यूजर की जरूरत के हिसाब से रिफ्रेश रेट बदलता रहेगा, जिससे स्मूद परफॉर्मेंस के साथ बेहतर बैटरी लाइफ भी दी जा सके।सभी डिवाइसेज के डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन भी दिया गया है।कैमरा

वीडियो और लो-लाइट परफॉर्मेंस से जुड़े अपग्रेड्स

आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 12MP प्राइमरी और 12MP वाइड कैमरा सेंसर्स वाला ड्यूल कैमरा सिस्टम सेंसर शिफ्ट OIS के साथ दिया गया है।आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स में ऐपल एक्सट्रा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल सेंसर्स वाला सेटअप दे रही है और 3x टेलीफोटो लेंस भी यूजर्स को मिलेगा।प्रो मॉडल्स में नया फोटोग्राफिक स्टाइल्स फीचर भी शामिल किया गया है, जिससे फोटो क्लिक करने से पहले ही यूजर्स अपना स्टाइल चुन सकेंगे।वीडियो

प्रो-रेज वीडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग का विकल्प

नए डिवाइसेज में वीडियो के लिए ऐपल सिनेमैटिक मोड फीचर लेकर आई है, जो सिनेमा लेवल का शूटिंग एक्सपीरियंस फोकस शिफ्ट के साथ देगा।डॉल्बी विजन HDR वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी इस कैमरा सिस्टम के साथ मिलेगा और कंपनी सभी सेंसर्स में नाइट मोड का सपोर्ट दिया गया है।प्रोरेज वीडियो फीचर के साथ यूजर्स को वीडियो एडिट करने का नया विकल्प मिलेगा। साथ ही यूजर्स रिकॉर्डिंग के बाद भी डेप्थ में बदलाव कर सकेंगे।जानकारी

सभी मॉडल्स में मिलेगी 5G कनेक्टिविटी

कंपनी नए आईफोन 13 सीरीज मॉडल्स में बेहतर इंटीग्रेटेड 5G एंटिना लाई है, जिससे ज्यादा मार्केट्स में और ज्यादा कैरियर्स के साथ 5G कनेक्टिविटी दी जा सके। ऐपल का कहना है कि 60 देशों में 200 से ज्यादा कैरियर्स सुपर-फास्ट स्पीड्स ऑफर कर रहे हैं।परफॉर्मेंस

मिला पावरफुल A15 बायोनिक चिपसेट

नए आईफोन्स में ऐपल A15 बायोनिक चिपसेट दे रही है, जिसके साथ कई गुना बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।5nm टेक्नोलॉजी वाले इस चिपसेट के साथ 6-कोर CPU के साथ यूजर्स का रियल लाइफ एक्सपीरियंस कई गुना बेहतर हो गया है।कंपनी ने 16-कोर न्यूरल इंजन नए डिवाइसेज में दिया है, जिसके साथ वीडियो और इमेज प्रोसेसिंग कहीं बेहतर हो जाएगी।30 गुना बेहतर GPU के साथ गेमिंग और बेहतरीन ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलेगी। प्रो ॉडल्स में 5-कोर GPU दिया गया है।बैटरी

पहले से 20 प्रतिशत तक बेहतर बैटरी लाइफ

ऐपल ने दावा किया है कि आईफोन 13 में पिछले आईफोन 12 से 2.5 घंटे ज्यादा लंबी बैटरी लाइफ यूजर्स को मिलेगी।कंपनी की मानें तो आईफोन 13 प्रो की बैटरी आईफोन 12 प्रो के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी।वहीं, आईफोन 13 प्रो मैक्स की बैटरी पिछले आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल से 2.5 घंटे ज्यादा चल सकती है।इस तरह सभी नए आईफोन मॉडल्स यूजर्स को पूरे दिन चलने वाली बैटरी लाइफ ऑफर करेंगे।कीमत

कितनी है नए आईफोन मॉडल्स की कीमत?

बात नए मॉडल्स की कीमत की करें तो आईफोन 13 मिनी को 699 डॉलर और आईफोन 13 प्रो को 799 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।ये डिवाइसेज 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ उतारे गए हैं।वहीं, आईफोन 13 प्रो को 999 डॉलर और आईफोन 13 प्रो मैक्स को 1099 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इनमें 1TB स्टोरेज ऑप्शन भी दिया गया है।सभी नए डिवाइसेज के प्री-ऑर्डर्स 17 सितंबर से शुरू होंगे।जानकारी

भारत में इतनी है आईफोन 13 की कीमत

भारतीय मार्केट में आईफोन 13 को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। वहीं, आईफोन 13 प्रो के लिए भारत में शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है। इन डिवाइसेज को ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुक किया जा सकेगा।
The post ऐपल ने लॉन्च की आईफोन 13 सीरीज, एक क्लिक में जानें सबकुछ appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button