Dengue Alert: मेरठ में डेंगू के तेजी से बढ़ रहे मामले, जिले में ये हैं मरीजों की स्थिति

मेरठ:  मेरठ में बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर 10वें घर में बुखार का मरीज मिल रहा है। वहीं डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। बृहस्पतिवार की रिपोर्ट में जिले में डेंगू के 8 नए मरीज मिले हैं। डेंगू, बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जिले में ये हैं डेंगू, बुखार के मरीजों की स्थितिमेरठ में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। इस सर्वे में 4 बीमारियों टीबी, वायरल, डेंगू और कोरोना इनका डेटा तेयार किया जा रहा है। टीम को किसी भी घर में बुखार का मरीज मिलता है तो उससे बुखार का प्रकार, लक्षण पूछा जा रहा है। इलाज संबंधी जानकारी ली जा रही है। टीम उक्त पीड़ित का सैंपल लेकर उसकी जांच करा रही है। मेरठ में 453 मरीजों में अब तक बुखार की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 181 में नजला, 44 में खांसी के कारण टीबी का संदेह मिला है। 11 मरीजों में खांसी में खून की समस्या मिली है। साथ ही डेंगू के 8 नए मामले मिले डेंगू के मरीज बढ़कर 52 हो गए हैं।

लैब में बढ़ रहा जांच का लोडमेडिकल व जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों व प्राइवेट लैब में जांच के लिए सैंपल का लोड बढ़ गया है। सर्वे टीम घरों से बुखार के मरीजों के जो सैंपल कलेक्ट कर रही है, उनकी जांच सरकारी लैब में की जा रही है। लोग निजी चिकित्सक से सलाह लेकर अपने स्तर पर भी डेंगू की जांच करा रहे हैं। जांच प्रयोगशालाओं में सैंपल की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन ने निजी प्रयोगशालाओं को हर सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देने का आदेश दिया है। साथ ही अतिरिक्त सैंपल रखने की हिदायत भी दी है। ताकि संदिग्ध केस मिलते ही उसकी पूरी मॉनिटरिंग व उचित इलाज हो सके। संक्रमण फैलने से रोका जाए। 
The post Dengue Alert: मेरठ में डेंगू के तेजी से बढ़ रहे मामले, जिले में ये हैं मरीजों की स्थिति appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button