UP Weather News : इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Rain In Uttar Pradesh) में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो किसानों के चेहरे भी खिले। लेकिन कई इलाकों में केवल हल्की बूंदाबांदी (Drizzle) से उमस बढ़ गई। मौसम विभाग का अनुमान (UP Weather Forecast) है कि मंगलवार शाम से अगले दो दिनों तक 14 जिलों में झमाझम बारिश होगी। 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी व गरज-चमक के साथ बरसात होगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है। 

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट-उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें फिरोजाबाद, सुलतानपुर, लखनऊ, मैनपुरी, इटावा, हरदोई, कन्नौज, मिर्जापुर, सीतापुर, जौनपुर, पीलीभीत, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर व वाराणसी जिले शामिल है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। राजधानी लखनऊ में दोपहर से ही काले बादलों ने डेरा जमा लिया है। यहां मंगलवार शाम तक ही बारिश का अनुमान है। 

मौसम विभाग का कहना है कि 18 व 19 अगस्त को पूर्वी यूपी में कई क्षेत्रों व पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।
The post UP Weather News : इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button