Weather Forecast : UP के 31 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजधानी लखनऊ समेत पूरे अवध क्षेत्र में सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है। यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। 14 अगस्त के बाद बारिश के कमजोर पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। बुधवार को पूर्वी यूपी के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 13.1 मिमी औसत बरसात हुई जो सामान्य वर्षा 8.5 मिमी के अनुमान से 154% अधिक है। आज पूवी यूपी समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

लखीमपुर में सबसे अधिक रही उमस

बारिश होने के बाद भी कई जगह उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बीते 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस लखीमपुर खीरी में रिकॉर्ड किया गया, वहीं सबसे कम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस (चुर्क) सोनभद्र में दर्ज किया गया। मानसून ने दिखाई मेहरबानी

1 जून से अब तक 452.2 एमएम औसत बरसात प्रदेश में हो चुकी है। जो सामान्य वर्षा 452.7 मिमी के सापेक्ष 100% है। प्रदेश में अब तक हुई वर्षा के आधार पर जिलेवार डिटेल में 120% से अधिक 11 जिलों में पानी गिर चुका है। 11 जिलों में एक दिन में हुई 25 मिमी या उससे ज्यादा बारिश

जनपदबारिश (मिमी. में)प्रयागराज103.2चित्रकूट87.2कौशांबी83.5प्रतापगढ़81बस्ती66.6गोंडा30.9सुल्तानपुर30.9श्रावस्ती30.1रायबरेली29.3फतेहपुर26लखनऊ26

31 जिलों में बारिश का अलर्ट

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीरनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, कौशांबी, सोनभद्र, बाराबंकी, सीतापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, मऊ, कुशीनगर, गाजीपुर, पीलीभीत, बहराइच जिले में बारिश हो सकती है।
The post Weather Forecast : UP के 31 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button