देश की पहली कारपोरेट ट्रेन में महिलाओं को टिकट पर मिलेगा कैशबैक का ऑफर, ये है ट्रेन का शेड्यूल

देश की पहली कारपोरेट ट्रेन में महिलाओं को टिकट पर कैशबैक का ऑफर मिलेगा। रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वालों को यह ऑफर दिया है। 3 महीने कोरोना के चलते ट्रेन का संचालन बंद था। 7 अगस्त से इसे फिर से शुरू किया गया है। ट्रेन लखनऊ से चलकर कानपुर होते हुए दिल्ली तक चलती है।

ये है ट्रेन का शेड्यूललखनऊ से तेजस एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरू हो चुका है। यह सुबह 6 बजे चलकर 7:20 बजे कानपुर सेंट्रल आती है और 5 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होती है। दिल्ली पहुंचने का समय 12:55 बजे है। इसी तरह दोपहर 3:40 बजे दिल्ली से चलकर रात 8:40 बजे कानपुर सेंट्रल और रात 9:55 बजे लखनऊ पहुंचती है। आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में सफर के लिए लुभावना ऑफर लांच किया है।

15 से 24 अगस्त तक के लिए ऑफरआईआरसीटीसी ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को ये ऑफर दिया है। इसमें तय अवधि के बीच महिलाओं को 5 परसेंट कैशबैक दिया जाएगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 15 अगस्त से 24 अगस्त के बीच तेजस से सफर करने वाली प्रत्येक महिला यात्री को कैशबैक का लाभ मिलेगा। यात्रा खत्म होने के बाद कैशबैक उसी अकाउंट में क्रेडिट होगा, जिस अकाउंट से टिकट का पेमेंट किया गया है।

हफ्ते में 4 दिन चलती हैतेजस एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन मंडे, फ्राइडे, सैटरडे और संडे को चलाई जा रही है। आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक यात्री लोड पहले दिन जरूर आधे से कम था, लेकिन अब 65 परसेंट से अधिक यात्री तेजस में सफर कर रहे हैं।
The post देश की पहली कारपोरेट ट्रेन में महिलाओं को टिकट पर मिलेगा कैशबैक का ऑफर, ये है ट्रेन का शेड्यूल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button