यात्रियों के लिये जरूरी खबर : आज से चलेगी जबलपुर हरिद्वार एक्सप्रेस

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुये उत्तरमध्य रेलवे ने कोरोना काल मे बन्द पड़ी साप्ताहिक ट्रेन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जबलपुर से बनकर चलने वाली ट्रेन संख्या 02191आज से शुरू की जायेगी। प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन कानपुर होते हुये हरिद्वार जायेगी।

5 मिनट का ठहराव मिलेगा कानपुर सेंट्रल पर

प्रत्येक वुधवार को जबलपुर से शाम 6:55 पर यह ट्रेन चलेगी। सुबह तड़के 3:20 पर ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होगी। जो गुरुवार को हरिद्वार पहुंचेगी। जबलपुर से यह ट्रेन 21 जुलाई से 29 दिसंबर 2021 तक चलाये जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी तरह यह ट्रेन वापसी के वक्त जिसकी संख्या 02192 रहेगी, प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को हरिद्वार से शाम 4:20 पर चलेगी। जो सुबह तड़के 3:15 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 5 मिनट के ठहराव के बाद शुक्रवार को यह ट्रेन जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन हरिद्वार से 22 जुलाई से लेकर 30 दिसंबर 2021 तक साप्ताहिक ट्रेन बनकर चलती रहेगी। इस एक जोड़ी ट्रेन को ओहन,चित्रकूट, बांदा, भरुआ, सुमेरपुर, भीमसेन और कानपुर सेंटर पर ठहराव दिया गया है।
The post यात्रियों के लिये जरूरी खबर : आज से चलेगी जबलपुर हरिद्वार एक्सप्रेस appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button