VIDEO : सड़कों पर हीरोपंती और स्टंटबाजी पड़ी भारी, पुलिस ने घर भेजा इतने हजार का चालान

अपने फिल्मों में कई गाड़ियों के देखे होंगे जोकि देखने में काफी ज्यादा अचे भी लगते हैं लेकिन ऐसी ही एक हरकत, हाल ही एक वीडियो के जरिये सामने आयी है जिसमे देख सकते हैं की दो गाडी चल रही हैं स्कॉर्पियो और ब्रेज़्ज़ा और दोनो ही गाडी के बोनट पर अलग अलग दो युवक सवार है. गाडी की रफ़्तार अभी काफी अच्छी खासी है और साथ ही गाडी में तेज़ आवाज़ में गाने चल रहे हैं. पूरा सीन ऐसे बना रखा है जैसे की किसी फिल्म का सीन हो. हीरोपंती के नशे में यह इतने चूर है की  इनके अंदर किसी हादसे का या मौत का डर बिल्कुल भी नहीं है.

आप सोचे रहे होंगे की यह लोग कौन हैं?  कहां से है? तो चलिए हम आपको इस हीरोपंती वाली वीडियो की पूरी जानकरी देते हैं.

दरअसल मामला गाजियाबाद का है जहां एलिवेटेड रोड के नीचे स्टंट कर रहे दो हवाबाज़ युवको का वीडियो सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ. जिसमें वो गाडी  के बोनट पर शीशे के सहारे खडे होकर बेखौफ क़ानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं  साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक-एक प्लेट  पकड़ी हुई है, जिस पर “जाट” लिखा हुआ है.

जैसे ही यह वीडियो सोशल मिडिया वायरल हुई और वीडियो के ज़रिए ही ट्रैफिक पुलिस ने पुरे मामले को संज्ञान में लिया और उसके बाद कार की पहचान कराइ. कार की तफ्तीश में पता लगा की वह गाजियाबाद में वसुंधरा एनक्लेव निवासी अलका रानी की है.

उसके बाद पुलिस ने बिना अनुमति के कार को दौड़ाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया. अब गाडी चलाने वाले हज़ाबाज़ थे तो इतने कम जुर्माने से तो उनकी पूर्ति होगी नहीं और उन पर ज़ारी जायज़ा डाक्यूमेंट्स मिल जाये यह भी चावल के दानों में चीनी के दाने को ढूंढ़ने के बराबर है. पुलिस ने बाकि डाक्यूमेंट्स के बारे में पूछा तो ‘न’ के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला. जिसके बाद प्रदूषण दस्तावेज नहीं होने और अन्य मानकों के उल्लंघन पर 18 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटकर कार के मालिक के घर भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस अभी दूसरी दूसरी कार का नंबर पहचानने का प्रयास  कर रही है साथ ही उसके यहां भी चालान भेजने की तैयारी में लगी हुई है.
The post VIDEO : सड़कों पर हीरोपंती और स्टंटबाजी पड़ी भारी, पुलिस ने घर भेजा इतने हजार का चालान appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button