UP से आई गुड न्यूज़ : 3 जिले कोरोना मुक्त, गुरुवार को मिले सिर्फ 112 मरीज

लखनऊ :  कोरोना कंट्रोल में यूपी अव्वल पर आता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जिलों को पुरस्कृत करने का फैसला लिया है। श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ में गुरुवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। अब तक इन जिलों में कोरोना संक्रमित हुए सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामले 100 के करीब हो गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह बेहतर स्थिति टीम वर्क से संभव हुआ है।सीएम ने की समीक्षा बैठकगुरुवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर कोविड समीक्षा बैठक हुई। इसमें राज्य में कोरोना के मामलों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अगर कासगंज, श्रावस्ती और अलीगढ़ में अगले एक सप्ताह तक संक्रमण का एक भी केस नहीं मिलता है तो इन जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। टेस्टिंग में कोई कमी न हो।यूपी में 6 करोड़ से ज्यादा टेस्टबैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को जानकारी दी गई कि 6 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य होने जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे 2,59,174 कोविड सैम्पल की जांच की गई। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.04% से कम रही। प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 98 लाख 48 हजार 583 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य की ओर से की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है।

98.6 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेटलगातार कोशिश से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। विगत 24 घंटे में प्रदेश में 112 नए मरीज मिले हैं, जबकि 258 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,789 एक्टिव केस हैं। इसमें 1,334 लोग होम आइसोलेशन में हैं। बुधवार को 33 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6% हो गई है। अब तक 16 लाख 82 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। 

3 करोड़ से ज्यादा को दी जा चुकी है वैक्सीन की डोजपिछले 24 घंटे में 7 लाख 10 हजार 958 से अधिक प्रदेशवासियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। अब तक 3 करोड़ 52 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा।
The post UP से आई गुड न्यूज़ : 3 जिले कोरोना मुक्त, गुरुवार को मिले सिर्फ 112 मरीज appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button