बीएड प्रवेश परीक्षा की फिर बदली तारीख, जानिए अब कब होंगे एग्जाम

 
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को होगी. पहले यह परीक्षा 18 जुलाई को होनी थी. शासन के निर्देश पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को यह आदेश जारी किया गया. 30 जुलाई परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी. बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपई ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह फेरबदल किया गया है. उन्होंने साफ किया कि सिर्फ राजकीय और सहायता प्राप्त कॉलेजों और स्कूलों को ही इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाएगा.यह लिए गए फैसले
 

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 का आयोजन अब 18 जुलाई के स्थान पर 30 जुलाई को किया जाएगा.
प्रदेश के 75 जिलों में इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे. 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं.
प्रदेशभर में पांच लाख, 91 हजार, 305 परीक्षार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं.

आवेदनों ने तोड़े रिकॉर्ड

राजधानी समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए सत्र 2021-23 में अभ्यर्थियों को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो गई थी. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 5,91,252 आवेदन हुए हैं. 2020 में 5,50,000 आवेदन हुए थे. दाखिले के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या करीब ढाई लाख के आस-पास है.

 बीएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
मौजूदा व्यवस्था के तहत बीएड प्रवेश परीक्षा का ऑफलाइन आयोजन किया जाना है. इसके दो पेपर होंगे. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा पर आधारित प्रश्न होंगे. दूसरे पेपर में जनरल एप्टीट्यूड और बीएड के संबंधित विषय की परीक्षा होगी. दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे. कुल सवालों की संख्या 100 और कुल अंकों की संख्या 200 होगी. कोरोना संक्रमण और उसके बाद के हालातों को देखते हुए इस पेपर पैटर्न में कुछ बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. इस पर फैसला लखनऊ विश्वविद्यालय को लेना है.The post बीएड प्रवेश परीक्षा की फिर बदली तारीख, जानिए अब कब होंगे एग्जाम appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button