वैष्णो देवी धाम जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर: 15 जुलाई से पटरी पर दौड़ने लगेगी कटरा-गाजीपुर स्पेशल

जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार जाने वालों का इंतजार खत्म हो चुका है। कोरोना की वजह से ठप माता वैष्णो देवी जाने के लिए कटरा-गाजीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इसे 15 जुलाई से पटरी पर लाने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में सफर करने वालों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। यह गाड़ी हर गुरुवार को कटरा की तरफ से और शुक्रवार को गाजीपुर की तरफ से चलेगी।

15 जुलाई से इस समय सारिणी से चलेगी ट्रेन

कटरा-गाजीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04656) श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से हर गुरुवार को 5.25 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी 7.20 बजे, पठानकोट कैंट 09.5 बजे, जलन्धर कैंट 10.55 बजे, लुधियाना 12.03 बजे, अम्बाला कैंट 13.55 बजे, सहारनपुर 15.15 बजे, मुरादाबाद 18.18 बजे, लखनऊ 23.30 बजे पहुंचेगी।दूसरे दिन सुल्तानपुर से 1.50 बजे छूटकर जौनपुर सिटी 3.05 बजे, जौनपुर 4.20 बजे, औंड़िहार से 5.12 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 6.00 बजे पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 04655 शुक्रवार को गाजीपुर सिटी से 8.30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार 9.10 बजे, जौनपुर 10.33 बजे, जौनपुर सिटी 11.29 बजे, सुल्तानपुर 12.45 बजे, लखनऊ 17.35 बजे, मुरादाबाद 23.00 बजे पहुंचेगी।दूसरे दिन सहारनपुर 2.13 बजे, अम्बाला कैण्ट 3.35 बजे, लुधियाना 5.35 बजे, जलन्धर कैण्ट 6.40 बजे, पठानकोट कैण्ट 8.25 बजे, जम्मूतवी से 10.35 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 12.30 बजे पहुंचेगी।

कुल 18 कोच लगेंगे, स्लीपर के 7 डिब्बे होंगे

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, पेंट्रीकार का 1 और जनरेटर सह लगेज यान के 2 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
The post वैष्णो देवी धाम जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर: 15 जुलाई से पटरी पर दौड़ने लगेगी कटरा-गाजीपुर स्पेशल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button