5 जुलाई से यूपी के खुल जाएंगे मल्टीप्लेक्स, जिम-स्टेडियम, गांव और कस्बों में लगाए जाएंगे हेल्थ ATM

कोरोना की दूसरी लहर में कम होते कोरोना केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों से बड़ी राहत दी है। अब यूपी में 5 जुलाई से सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम भी खुल सकेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी होगी।

गांव और छोटे कस्बों में लगाए जाएंगे हेल्थ ATMराज्य सरकार ने गांव और छोटे कस्बों में हेल्थ ATM लगाने का फैसला लिया है। इस हेल्थ एटीएम से बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, पल्स रेट, ऑक्सीजन की मात्रा को चेक किया जा सकेगा। इसे चलाने के लिए टेक्निशियन को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 9 के साथ बैठक मे यूपी के सीनेमाघरों, जिम और स्टेडियम को खलने को लेकर चर्चा की और साथ ही इन्हें कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए 5 जुलाई से खोलने का निर्देश भी जारी किया। सीएम ने कहा कि यूपी में कोविड महामारी की स्थिति फिलहाल नियंत्रित है, लिहाजा इन्हें कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए इन्हें खोलने की इजाजत दी जाए।

कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालनप्रोटोकाल के मुताबिक, सिनेमाहाल में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। दर्शकों को पैकेट बंद फूड ही उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी, जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिए मिलेंगे। इस दौरान टिकट लेने वालों को एक दूसरे से छह फुट की दूरी रखनी होगी। हर शो के बाद पूरे सिनेमाहाल को सैनिटाइज किया जाएगा।

यूपी में नियत्रण में है माहामारी

प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम है। हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है। विगत दिवस विगत 24 घंटे में प्रदेश में 02 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, इसी अवधि में संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
The post 5 जुलाई से यूपी के खुल जाएंगे मल्टीप्लेक्स, जिम-स्टेडियम, गांव और कस्बों में लगाए जाएंगे हेल्थ ATM appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button