यूपी के Bappi Lahiri ने बनवाया खास सोने का मास्क, जानिए कीमत और खासियत

दो किलो सोना पहनकर घूमते हैं गोल्डन बाबा

10 सालों से सोना पहन रहे हैं गोल्डन बाबा

मास्क बनवाने के लिए खर्च किए पांच लाख

कानपुर. सोने पहनने के शौकीन लोगों की बात चले तो सबके दिमाग में सबसे पहले बॉलीवुड के मशहूर गायक बप्पी लहरी का नाम आता है. वे गले में इतना सोना पहनकर घूमते हैं कि देखकर किसी को भी हैरानी हो. बप्पी लहरी को टक्कर देते हैं कानपुर के मशहूर गोल्डन बाबा आजकल ये बाबा ट्रेंड में हैं. वजह है इनका सोने से बना गोल्डन मास्क.

दरअसल ‘यूपी के बप्पी लहरी’ नाम से मशहूर कानपुर के इस बाबा ने अनोखा काम कर दिखाया है. बाबा का नाम है मनोज सेंगर, इन्हें मनोज आनंद महाराज के नाम से भी जाना जाता है.बाबा ने सोने का मास्क बनवाने के लिए पांच लाख रुपये खर्च किए हैं. उनके मुताबिक मास्क के अंदर सैनिटाइजर का घोल होता है, जो 36 महीने तक काम करेगा. उन्होंने मास्क को ‘शिव शरण मास्क’ का नाम दिया है.यही नहीं, उनके गले में एक शंख, मछली और भगवान हनुमान का लॉकेट भी दिखता है, सभी सोने से बने हैं.,उन्हें कानपुर का ‘गोल्डन बाबा’ भी कहा जाता है. मनोज ने कहा कि सोने के चलते उन्हें असामाजिक तत्वों से धमकियां मिलती रही हैं.

गौरतलब है कि बप्पी लहरी की ही तरह मनोज को भी सोने और सोने के गहनों का खूब शौक है. वो गले में सोने की 4 चेन पहनते हैं, जिनका वजन 250 ग्राम से अधिक है.कुल मिलाकर मनोज करीब दो किलो वजन से अधिक सोने के आभूषण पहनते हैं. इसके अलावा, उनके पास एक जोड़ी गोल्डन इयरिंग्स, रिवॉल्वर के लिए एक गोल्डन कवर और तीन गोल्ड बेल्ट भी हैं.
The post यूपी के Bappi Lahiri ने बनवाया खास सोने का मास्क, जानिए कीमत और खासियत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button