ईएसआई अस्पताल में रिबन काटकर प्लांट का उद्घाटन करते जनरल वीके सिंह

खुशखबरी ईएसआई अस्पताल में वीके सिंह ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

गाजियाबाद । महानगर के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है शहर के 2 बड़े अस्पतालों में आज से ऑक्सीजन प्लांट उत्पादन शुरू कर दिया है । अब शहर में प्राणवायु की कोई किल्लत नहीं रहेगी। खास बात यह है कि कारपोरेट उत्तर दायित्व के तहत अदामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में दोनों प्लांटों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री राज्य मंत्री वे स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने इन दोनों प्लांटों का आज उद्घाटन किया । राजेंद्र नगर साहिबाबाद स्थित ईएसआई अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट आज से शुरू हो गया । अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में 76 कोविड-19 बेड हैं जिनमें से 42 बेड पर से पाइप लाइन से ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति की जाएगी तथा इस प्लांट से प्रति मिनट 165 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन मिलेगी।निजी क्षेत्र की देश की जानी-मानी कंपनी अदामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  ने इस प्लांट को स्थापित करने में सारा खर्चा वहन किया है । वही संजय नगर संजय नगर स्थित संयुक्त  अस्पताल में स्थापित किए गए प्लांट का सारा खर्चा सारा खर्चा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने वहन किया है । इन दोनों अस्पतालों में अब प्रत्येक बेड पर प्राणवायु की उपलब्धता आसानी से हो सकेगी।

 इस मौके पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हमें अभी से अभी से ही प्राण वायु की समुचित व्यवस्था करनी है । पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए हमारे उद्यमियों ने कारपोरेट उत्तर दायित्व को निभाते हुए यह सेवा उपलब्ध कराई है। इसी क्रम में भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष ने कहा कि अदामा इंडिया ने ईएसआई अस्पताल में दान स्वरूप इस प्लांट की स्थापना कर राज्यपाल ने वासियों के लिए उपकार का काम किया है । जिसे भुलाया नहीं जा सकता है । इस अवसर पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी आरके सीडीओ अस्मिता लाल अनिल कुशवाहा राजस्थान ीएमओ एनके गुप्ता के अलावा अदामा व भारत इलेक्ट्रॉनिक अधिकारी भी मौजूद थे ।
The post ईएसआई अस्पताल में रिबन काटकर प्लांट का उद्घाटन करते जनरल वीके सिंह appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button