अखबार की वजह से टूट गई शादी, दुल्हन ने बेरंग लौटाई बारात, जानिये पूरा मामला

आपने शादी टूटने की बहुत सारी वजहें देखी और सुनी होगी, लेकिन यूपी के औरैया जनपद में दूल्हे हिंदी का अखबार नहीं पढ राया, जिसकी वजह से उसकी शादी टूट गई, यही नहीं और दूल्हे पक्ष के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है, वैसे आपको बता दें कि दूल्हे द्वारा हिंदी का अखबार ना पढ पाने की वजह ये नहीं था कि उसे पढना नहीं आता, बल्कि दूल्हा सुशिक्षित है, कमी उसकी आंख को लेकर सामने आई, नजर कमजोर होना ल़ड़के के लिये अभिशाप बन गया, शादी टूटी, दुल्हन ना मिली और मुकदमा लिखा गया सो अलग।

शगुन चढाजिस घर में दो दिन पहले मंगल गीत गाये जा रहे थे, हंसी-ठहाके हो रहे थे, वही घर आज गम और हत्प्रभि सा पूरे गांव में अलग से ही दिखता है, दरअसल यूपी के औरैया जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जमालीपुर निवासी अर्जुन सिंह ने अपनी बेटी अर्चना की शादी शिवम ग्राम बंशी थाना अछल्दा में तय की थी, पढे-लिखे सुशिक्षित लड़के को देखकर अर्जुन सिंह ने पहली ही नजर में लड़के को पसंद कर लिया, इसके बाद सारी तैयारियों के साथ तय तारीख निकाली गई, दहेज में बाइक और नकदी देकर शगुन चढा।

शगुन चढने के बाद टूटी शादीऔरैया में एक शख्स शिवम की शादी ऐन मौके पर इसलिये टूट गई क्योंकि वो अखबार नहीं पढ सका। लड़की के पिता अर्जुन सिंह ने बताया कि 20 जून को जब बारात घर पर आई, तो दूल्हा लगातार पूरे समय नजर का चश्मा लगाये दिखा, महिलाओं को संदेह हुई, इस पर जब दूल्हा शिवम से हिंदी का अखबार बिना चश्मे के पढवाया गया, तो वो नहीं पढ सका।नजर कमजोर

लड़का बिना चश्मे के नहीं देख सकता था, ये देख सुनकर वधु यानी अर्चना ने शादी से मना कर दिया, इसके बाद लड़की पक्ष के सभी लोगों ने एकमत होकर लड़के पक्ष से शादी करने से मना कर दिया, फिर दहेज में दिये गये नकदी और गाड़ी को वापस करने ऐर जो भी शादी में खर्चा हुआ सभी की वापसी की मांग की, लड़के पक्ष ने जब इंकार किया, तो वधू पक्ष की ओर से कोतवाली औरैया में तहरीर देकर एफआईआर लिखवा दी गई।
The post अखबार की वजह से टूट गई शादी, दुल्हन ने बेरंग लौटाई बारात, जानिये पूरा मामला appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button