विश्व टेस्ट चैंपियन बनने के बाद मालामाल हुआ न्यूजीलैंड, जानिये टीम इंडिया को मिली कितनी रकम

 न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया है, इसके साथ ही उसने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का पहला विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया है, बुधवार को मैच के 6ठें और रिजर्व डे पर उसने हासिल से जीत हासिल की।

139 का लक्ष्यकिवी टीम को जीत के लिये दूसरी पारी में 139 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने सलामी जोड़ी का विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया, कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने टीम को आसानी से जीत दिला दी।

शानदार खेलन्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया, कप्तान विराट कोहली ने भी न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत का हकदार बताया, उन्होने कहा यदि उनकी टीम ने दूसरी पारी में 30 से 40 रन और ज्यादा बनाये होते, तो नतीजा अलग हो सकता था, भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रनों पर सिमट गई थी।

ईनामी राशिइस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारी-भरकम रकम मिली है, वहीं उपविजेता रही टीम इंडिया के खाते में भी अच्छी रकम आई है।विजेता- न्यूजीलैंड को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा मिली है।प्राइज मनी- 16 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये मिले हैं।उपविजेता- टीम इंडियाप्राइज मनी- 8 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपये।
The post विश्व टेस्ट चैंपियन बनने के बाद मालामाल हुआ न्यूजीलैंड, जानिये टीम इंडिया को मिली कितनी रकम appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button