एक Aadhaar Card से कितने सिम खरीद सकते हैं?

लखनऊ. Aadhaar Card Update मोबाइल के लिए सिम कार्ड (Sim Card) खरीदने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। पर एक सवाल हमेशा कौंधता होगा कि एक आधार कार्ड नम्बर पर एक व्यक्ति कितने सिम कार्ड खरीद सकता है। सवाल बड़ा वाजिब है। शायद इसका जवाब देने में कुछ देर आपको सोचना पड़ सकता है।
वक्त बदल गया है :- पहले एक सिम कार्ड खरीदने में काफी समय खर्च होता था। पर अब वक्त बदल गया है। अब सिर्फ आधार कार्ड से ही नया सिम कार्ड मिल जाता है और ये सिम तुरंत एक्टिवेट भी हो जाता है। अब सवाल यह है कि एक आधार कार्ड से कितने सिम खरीदे जा सकते हैं? यानी कि एक आधार पर सिम कार्ड खरीदने की लिमिटेशन क्या है।
पहले एक आधार कार्ड पर होते थे 9 सिम इश्यू :- टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अनुसार, एक आधार कार्ड से 18 सिम कार्ड इश्यू (खरीदे) कराए जा सकते हैं. हालांकि इससे पहले ट्राई के नियम के मुताबिक एक आधार कार्ड से नौ सिम कार्ड खरीदे जा सकते थे। लेकिन बाद में इसकी लिमिटेशन बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई। यानी अब 18 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं।
The post एक Aadhaar Card से कितने सिम खरीद सकते हैं? appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button