Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh की बैटरी से है लैस

सैमसंग गैलेक्सी M32 को आज भारत में लॉन्च हो गया है। सैमसंग फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाला ऐमोलेड डिस्प्ले मिलता है। 6,000 mAh की देर तक चलने वाली बैटरी मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी M32 में मीडिया टेक हीलियो G80 SoC और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन के बैक साइड में तीन रियर कैमरे लगे हुए हैं।

कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से मूवी, गेम्स और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इसमें पहले से सैमसंग पे ऐप और प्राइवेसी आधारित मोड AltZLife मिलता है। इसकी मदद से प्राइवेट फोटोज् को ज्यादा सिक्योर किया जा सकता है।

मुकाबला

सैमसंग गैलेक्सी M32 का मुकाबला रेडमी नोट 10 S (14,999 रुपए), पोको M3 प्रो (13,999 रुपए) और रियलमी 8 (14,099 रुपए) जैसे 5G मोबाइलों से है।

सैमसंग गैलेक्सी M32 की कीमत

भारत में इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 है। वहीं 6GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 है। इसे ब्लैक और लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। यह 28 जून से बिकना शुरू हो जाएगी। इसे अमेजन, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। शुरुआत में ICICI बैंक से फोन खरीदते हैं, तो 1,250 रुपए का कैशबैक मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी M32 के स्पेसिफिकेशन

6.4 इंच फुल HD का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट मिलती है। 800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। जिससे डे लाइट में वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस बढ़ता है।मीडिया टेक हीलियो G 80 SoC का प्रोसेसर है। इससे पबजी जैसे हैवी गेम बिना लैक के खेल सकती हैं। 6 GB की रैम मिलती है। फोटो और वीडियो बनाने के लिए तीन कैमरे मिलते हैं। इसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है। 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड शूट करता है। 2 मेगापिक्सल माइक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है।सैमसंग गैलेक्सी M32 में 20 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसको माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।फोन की बैटरी 6,000 mAh की है, जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 130 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक, 40 घंटे तक का टॉक-टाइम या फिर 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, wifi , ब्लूटूथ,GPS, USB टाइप -C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन के साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।फोन का डायमेंशन 159.3×74.0×9.3mm और भार 196 ग्राम है
The post Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh की बैटरी से है लैस appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button