विंडोज 11 में मिलेगा नया स्टार्ट मेन्यू, प्रोडक्ट कन्फिगरेशन की से मिली ये बड़ी जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट इस महीने के आखिर में बड़ा इवेंट करने वाली है, जिसमें विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन लॉन्च हो सकता है।कंपनी के विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं और विंडोज यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है।विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ विंडोज 10 ही नहीं बल्कि विंडोज 7 और विंडोज 8.1 वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए भी फ्री अपग्रेड के तौर पर आ सकता है। अपग्रेड

24 जून को होगी आधिकारिक घोषणा

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को मिलने वाले अपग्रेड से जुड़ी आधिकारिक घोषणा 24 जून को होगी।लॉन्च से पहले ही विंडोज 11 बिल्ड लीक हुआ है और इसमें किए गए बदलाव सामने आए हैं।माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च के बाद भी फ्री अपग्रेड प्रोग्राम यूजर्स को दिया था।कंपनी चाहती है कि विंडोज यूजर्स लेटेस्ट OS इस्तेमाल करें और पुराने प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल बंद कर दें, जिनके लिए माइक्रोसॉफ्ट का सपोर्ट खत्म कर दिया गया है।रिपोर्ट

प्रोडक्ट कन्फिगरेशन की से मिली जानकारी

XDA डिवेलपर्स के मुताबिक, विंडोज 11 बिल्ड से मिलीं प्रोडक्ट कन्फिगरेशन कीज में विंडोज 7 और विंडोज 8.1 टाइटल्स भी शामिल हैं।इसे संकेत माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 को पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए फ्री अपग्रेड के तौर पर ला सकती है।हालांकि, विंडोज 8 को कन्फिगरेशन कीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है।यानी कि विंडोज 8 यूजर्स को पहले विंडोज 8.1 पर अपग्रेड करना होगा।डाटा

विंडोज 7 दूसरा सबसे लोकप्रिय विंडोज OS

एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म स्टेटकाउंटर की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, विंडोज 7 दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है।मई महीने तक विंडोज 7 वर्जन यूजर्स का मार्केट शेयर करीब 15.52 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया।तीसरी पोजीशन पर 3.44 प्रतिशत शेयर के साथ विंडोज 8.1 और सबसे आखिर में 1.27 प्रतिशत शेयर के साथ विंडोज 8 यूजर्स हैं।बहुत कम यूजर्स इससे पुराने विंडोज वर्जन्स इस्तेमाल करते हैं।लॉन्च

विंडोज 11 में मिलेगा नया स्टार्ट मेन्यू

24 जून को लॉन्च होने जा रहे विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े डीटेल्स सामने आ गए हैं।कंपनी लेटेस्ट OS में नया स्टार्ट मेन्यू लाने वाली है और इसके अलावा कई इंटरफेस-लेवल चेंजेस देखने को मिल सकते हैं।नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च होने के बाद विंडोज 10 यूजर्स को इसपर फ्री में अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा।हालांकि, पुराने विंडोज वर्जन्स को लेकर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।जानकारी

फ्री में दिया था विंडोज 10 अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट इससे पहले विंडोज 7 यूजर्स के लिए विंडोज 10 पर फ्री में अपग्रेड करने का विकल्प फ्री अपग्रेड प्रोग्राम के साथ लाई थी। यही प्रक्रिया एक बार फिर दोहराई जा सकती है, जिससे नए फीचर्स ज्यादा यूजर्स तक पहुंच सकें।
The post विंडोज 11 में मिलेगा नया स्टार्ट मेन्यू, प्रोडक्ट कन्फिगरेशन की से मिली ये बड़ी जानकारी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button