Make In India को बड़ी सफलता : चीन छोड़ भारत आई Samsung, नोएडा में तैयार की मोबाइल डिस्प्ले फैक्ट्री

Samsung India कंपनीने अपनी हर जगह खास पहचान बना रखी है. ये इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी साउथ कोरिया की है, जिसकी मोबाइल डिस्पेल फैक्ट्री (Mobile Display Factory) चीन में थी. लेकिन वहां से इस कंपनी ने अपना रुख भारत की ओर कर लिया है. जी हां Make In India को एक बड़ी सफलता मिली है. सैमसंग कंपनी ने चीन छोड़ देश के उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित नोएडा में अपनी इस फैक्ट्री की स्थापना कर ली है. इस सिलसिले में कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है.
नोएडा में होगी प्लांट की स्थापना
बता दें इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने चीन से डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Display Manufacturing Unit) को उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिफ्ट कर लिया है. इस बात की जानकारी कंपनी के प्रतिनिधिनंडल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दी है.  सैमसंग (Samsung) की प्लानिंग देश में  मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की है.  बता दें कंपनी के पास पहले से ही नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. दूसरी बात प्रोडक्शन यूनिट दुनिया में स्मार्टफोन प्रोडक्शन के मामले में सैमसंग की सबसे बड़ी यूनिट है.

Another boost for Make in India – Due to the better industrial environment and investor-friendly policies, Samsung shifts display manufacturing unit from China to UP’s Noida https://t.co/8ryP7KpYUu
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 21, 2021

इस सिलसिले पर Samsung ने कहा कि बेहतर इंडस्ट्रियल माहौल और इनवेस्टर्स के हितों का ध्यान रखने वाली पॉलिसी की वजह से उसने Display Manufacturing Unit को शिफ्ट करने का फैसला किया है. नोएडा में डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पूरी तरह से चीन में मौजूदा यूनिट को रिप्लेस करेगी. फिलहाल कंपनी ने नोएडा में फैक्ट्री के शिफ्ट करने के लिए कंस्ट्रक्शन पूरा कर लिया है.
कंपनी के आने क्या होगा फायदा?
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ इस मुलाकात में सैमसंग के साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और केन कांग और कंपनी के अन्य सीनियर मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव्स शामिल थे. सीएम ने कहा कि इससे यूपी के युवाओं को राज्य में ही रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा Samsung को फ्यूचर में भी राज्य सरकार से समर्थन मिलता रहेगा. बता दें इस नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना से प्रदेश में करीब 4,825 करोड़ रुपये का निवेश होगा. साख ही India, OLED तकनीक से निर्मित मोबाइल डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग (Display Manufacturing Unit) करने वाला दुनिया का तीसरा देश भी बन जाएगा.
दरअसल देश में सैमसंग का अच्छे-खासे निवेश और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को देखते हुए योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को विशेष प्रोत्साहन देने का फैसला किया था. करीब 27 बिलियन डॉलर के निर्यात के साथ Samsung India उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. सैमसंग ग्रुप ने अगले पांच सास में कुल 50 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट लक्ष्य रखा है.
The post Make In India को बड़ी सफलता : चीन छोड़ भारत आई Samsung, नोएडा में तैयार की मोबाइल डिस्प्ले फैक्ट्री appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button