विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय मे गोस्टी का आयोजन
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मे गोस्टी का आयोजन -उत्तरकाशी चिकित्साधिकारी डा0 के०एस० चौहान की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया गया l
मनोचिकित्सक डा0 अभिषेक शर्मा के द्वारा मानसिक रोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही बेहतर उपचार हेतु सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि जनपद में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में वर्तमान में मानसिक स्वास्थ्य ओ0पी0डी0 प्रत्येक कार्यदिवस में संचालित की जा रही है साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव में भी ओ0पी0डी0 की व्यवस्था की जा रही है।
प्रमुख अधीक्षक डा0 एस0डी0सकलानी के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने एवं उपचार कराने के लिए सलाह दी गई l
कार्यक्रम में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिधारक अधिवक्ता एस0पी0 नौटियाल एडवोकेट,पैनल अधिवक्ता कौशल चौहान एडवोकेट के द्वारा जनपद में नशे की बढ़ती प्रवृति पर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर हरिशंकर नौटियाल जिला अस्पताल प्रबंधक, ज्ञानेन्द्र पंवार जिला सलाहकार, कुलदीप बिष्ट,निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी,कपिल राणा सामाजिक कार्यकर्ता एवं काउंसलर,हीम सिंह रावत चीफ फार्मासिस्ट,आदि लोग उपस्थित थे।
The post विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय मे गोस्टी का आयोजन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.