श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारें
बाजपुर। श्री रामलीला मंचन का श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन योगराज पासी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष योगराज पासी ने बताया कि 16 अक्टूबर को राम भरत मिलाप एवं राजतिलक के साथ मंचन का समापन किया जाएगा। 7 अक्टूबर को श्री राम विवाह के दिन निर्धन परिवारों की 31 कन्याओं की शादी कराई जाएगी। उन्होंने अपील की कि श्रीराम लीला को देखने के लिए अधिक संख्या में आएं। भगवान श्रीराम की संस्कृति का पालन करें और उनके आदर्शों को मानकर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर ओपी अग्रवाल, संजीव बंसल, विमल शर्मा, गजानंद मित्तल, सुबोध गुप्ता, धीरज सक्सेना, देवेंद्र शर्मा, बंटी ठक्कर,राजू बाल्मीकि, गौतम चुनारा, घनश्याम श्रीवास्तव, रोहित बंसल, अनंत जैन, रेशम यादव, संजय रोहेला आदि लोग मौजूद थे।
The post श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारें appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.