ऑपरेशन हंट : गोरखपुर के 33 बदमाशों पर घोषित हुआ इनाम, देखे लिस्ट
गोरखपुर । जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन हंट’ के तहत अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एक साथ जिले के 33 बदमाशों पर इनाम घोषित किया। जिले भर के 10 थानों में गैंगेस्टर एक्ट व अन्य गम्भीर अपराध के तहत वांछित इन 33 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने सभी पर 25- 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही सभी थानेदारों को अभियान चलाकर इन बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि विभिन्न संगीन अपराधों में वांछित चल रहे फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ‘ऑपरेशन हंट’ अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत गैंगस्टर और अन्य संगीन अपराधों के 33 बदमाशों पर इनाम घोषित कर इनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। ऐसे ही अन्य थानों के वांछित बदमाशों को चिन्हित कर उनकी सूची भी तैयार की जा रही है।
जल्द ही अन्य बदमाशों पर भी इनाम घोषित किया जाएगा।जिन बदमाशों पर इनाम घोषित हुआ है वे हैं तिवारीपुर, राजकुमार सिंह, थाना मधबुन मऊ,कैण्ट, अजय सिंह, महुआवारी जीरादेई, सिवान बिहार,कैण्ट, प्रमोद उर्फ डिलू, सजयाव मखु, सिवान बिहार,कैण्ट, सोनू कुमार शाह, मुफलिसपुर, सिवान,कैण्ट, तौसीर आलम, सेमरा हरदो कुबेरस्थान कुशीनगर,कैण्ट शेर मोहम्मद, रसलूपुर, हाटा कुशीनगर,कैण्ट, इजमामलु खान, धौताल, तरकुलवा देवरिया, कैण्ट,अजहरूदृीन, पतया, कसया कुशीनगर,खोराबार, महेंद्र सिंह, आजाद नगर वार्ड नंबर 1, कोतवाली फरीदाबाद, हरियाणा, खोराबार, विकास शर्मा, डबुआ कॉलोनी, सारन फरीदाबाद हरियाण,. शाहपुर, पंकज निषाद, अहिरौली, आजमगढ़, शाहपुर, रामअवतार, अलौवा, कप्तानगंज, कुशीनगर, कैंपियरगंज, शहजाद, पठानपट्टी, थावे, बिहार,सहजनवा, दीपक गुप्ता, कोईंदी, तरया सुजान, कुशीनगर, सहजनवा, पारस गुप्ता, सलेमगढ़ बसडीला, तरया सुजान,कुशीनगर,चिलुआताल, सूरज चौहान, हरैया धनघटा, संतकबीरनगर,चिलुआताल, इरफान, मुउेरा, चिलुआता,गीडा, हाजी मजीद, मस्जिद कंधारा, शामली,गीडा, सतीश बाबू, सेहरा फूफूद औरैया,गीडा, मुनव्वर, छड़ियान, कैराना शामली, गीडा, सलमान, बड़ीमाता, शामली,गीडा, मोहम्मद रियाज, वरवाना बागपत, बांसगांव, जितेंद्र यादव, छपरा खुर्द एकवना, देवरिया,. बांसगांव, महावीर, चोदरी घाघरा, झारखंड,बांसगांव, जज सिंह, डहरीया, पटियाला पंजाब,बेलघाट, तौफिक अहमद, रानीपुर, गंभीरपुर, आजमगढ़, बेलघाट, राहुल यादव, हेमचौरा, उरुवां, गोरखपुर. बेलघाट, लालजी केवट, नरगड़ाजंगा, बेलघाटउ,रुवा, सरफराज, अंडाखोर, बिलयारीगंज, आजमगढ़ ,उरुवा, नवील, टिकरियागंज अंडाखोर, बिलयारीगंज, आजमगढ़., उरुवा, विरेंद्र यादव, बिजुलियाडीह, अयोध्या ,उरुवा, अजय सोनकर, विसरा, गोला गोरखपुर,उरुवा, इजहार, रामगढ़, गोला गोरखपुर है।
The post ऑपरेशन हंट : गोरखपुर के 33 बदमाशों पर घोषित हुआ इनाम, देखे लिस्ट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.