काशीपुर विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करते कर्मचारी

मोर्चा के साथ लिखित समझौते पर कार्रवाई करे सरकार

हाइड्रो एंप्लाइज यूनियन ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी टूल डाउन, पेन डाउन आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल काशीपुर के कार्यालय प्रांगण में गेट सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता केहर सिंह, अध्यक्ष हाइड्रो एंप्लाइज यूनियन के द्वारा की गई। सभा का संचालन अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा विद्युत वितरण खंड काशीपुर ने किया।

मंगलवार को बाजपुर रोड स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय गेट पर हाइड्रो एंप्लाइज यूनियन उत्तराखंड के वरिष्ठ महामंत्री मनोज कक्कड़ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया । वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शासन एवं प्रबंधन यथाशीघ्र मोर्चे के साथ हुए 14 सूत्रीय लिखित समझौते पर कार्रवाई करे, तथा 9, 14 एवं 19 वेतनमान की पूर्ण व्यवस्था लाभांश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अवर अभियंता के समान तृतीय वेतनमान भी दिया जाए। ऊर्जा निगम में संविदा कर्मियों की विभिन्न समस्याओं का निदान किया जाए तथा सभी कार्मिकों को वर्ष 2016 तक मिल रही एसीपी की व्यवस्था पूर्ण बहाल की जाए।

कर्मचारियों ने सभी एलाउंसेंस का रिवीजन पुरानी पेंशन व्यवस्था एवं 14 सूत्रीय मांग पत्र के अन्य समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 27 जुलाई को हुए समझौते का अनुपालन तत्काल करने की मांग की। इस मौके पर मनोज कक्कड़, दीपक वर्मा, एसएम दुबे, वीके गुप्ता, सुजीत कुमार, ललित हरबोला आदि उपस्थित रहे।
The post काशीपुर विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करते कर्मचारी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button