आधा दर्जन युवक लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पिटाई करते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल
पिरान कलियर। एक वीडियो में करीब आधा दर्जन युवक लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। पिटाई का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो को देखकर लोग गुंडागर्दी करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं। पीड़ित युवक ने कलियर थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ तहरीर दी हैं।पुलिस ने तीन युवकों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
सोमवार को इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे कुछ युवक मुँह पर गमछा बांधे एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे है। वीडियो में युवक मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन कोई भी व्यक्ति उसको छुड़ाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। विडियो देखने वाले लोगों ने सोसल मीडिया और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रहें हैं। वही मंगलवार को पीड़ित युवक ने कलियर थाने पहुंचकर हरीश और शुभम निवासी भोगपुर थाना लक्सर के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार को करीब साढ़े 12 बजे अपने घर से बाईक से सहारनपुर जा रहे थे। जैसे ही वह आगे निकले तो कलियर की तरफ जाने वाले रास्ते के तिराहे पर पहुंचे तो अभिषेक ,महिपाल और सागर निवासी इस्माइलपुर थाना लक्सर अपने तीन चार साथियों के साथ हाथों में लाठी डंडे लिए खड़े थे। उन सभी ने उनके साथ एक दम से लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। सड़क पर जाते हुए लोंगो से उन्होंने बचाने की गुहार लगाई लेकिन उन युवकों के डर से उन्हें नही बचाया। उन युवकों ने उनकी बाईक भी क्षतिग्रस्त कर दी और उनका मोबाईल फोन और साढ़े 9 हजार रुपए की नगदी भी मारपीट में गिर गई थी, उसे भी वह उठाकर ले गए हैं। मारपीट करने वाले युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित युवकों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मारपीट करने वाले अभिषेक, सागर, महिपाल निवासी इस्माइलपुर थाना लक्सर और उनके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
The post आधा दर्जन युवक लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पिटाई करते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.