Weather Today: यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़े ताजा रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. वहीं बारिश सितंबर माह तक जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसूनी हवाएं अनुकूल होने के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है. आने वाले 17 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश जारी रहेगी.

लखनऊ: पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बारिश के चलते कहीं मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो कहीं बाढ़ की समस्या से लोगों का जीना बेहाल है. जगह-जगह जलभराव के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मंगलवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. तापमान में वृद्धि दर्ज होने के कारण उमस व गर्मी मई -जून के महीनों की याद दिला रही है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पारा बढ़ने के कारण बारिश संभावनाएं बढ़ गई हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है.राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में नमी अधिकतम 91% व न्यूनतम 61% रही.मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकली जिससे पारा धीरे-धीरे बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया. सोमवार को राजधानीवासी उमस व चिपचिपी गर्मी से अपने आप को बचाने का प्रयास करते नजर आए.इन जिलों में हुई बारिशसोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई जहां पर 21.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा वाराणसी में 15.6 मिलीमीटर, गोरखपुर में 2.8, प्रयागराज में 3 मिली मीटर, सुल्तानपुर में 2 मिली मीटर, रायबरेली में 2 मिलीमीटर, गाजीपुर में 5 मिलीमीटर, मेरठ में 6.7 मिलीमीटर, आगरा में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.इन जिलों में जारी की गई चेतावनीमौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, मथुरा व इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के तापमान में वृद्धि हुई है
The post Weather Today: यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़े ताजा रिपोर्ट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button