UP WEATHER UPDATE : जानिए आज आपके राज्य में क्या है मौसम का हाल
मानसूनी हवा के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने आज 7 सितंबर को यूपी के कई इलाकों में कहीं हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
लखनऊ: प्रदेश के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेहद खराब हैं. प्रदेश में कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिससे जनधन की हानि हो रही है. गोरखपुर की बात करें तो यहां भी कई गावों में पानी भरा है, जिससे स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. हालांकि पिछले दिनों सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई थी, लेकिन बारिश और इस मौसम में फैली बीमारियों ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल सोमवार को मध्यम से भारी बारिश हुई. जिसके बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा.
आज मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
The post UP WEATHER UPDATE : जानिए आज आपके राज्य में क्या है मौसम का हाल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.