गुरु ही सच्चा मार्गदर्शक: नरेश
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षकों से हटा ली जाएगी अतिरिक्त जिम्मेदारियां
हरिद्वार, 5 सितंबर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। गुरु ही सच्चा मार्गदर्शक है जो बुराइयों को त्याग कर सच्चाई के रास्ते पर चलना सिखाता है। बिना गुरु के कोई भी व्यक्ति अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच सकता। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शाहपुर स्थित एक बैंकट हॉल में शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि शिष्य कच्ची मिट्टी की तरह होता है। गुरु ही उसे तराश कर जिम्मेदार नागरिक बनाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ राष्ट्र के लिए जिम्मेदार नागरिक बनाने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। शिक्षक को अन्य कर्मचारियों की तरह सिर्फ सरकारी कर्मचारी नहीं माना जाना चाहिए। गुरु का स्थान बहुत ऊंचा है। इसलिए उन्हें गुरु की तरह ही सम्मान दिया जाना चाहिए। नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में बनेगी तो शिक्षकों पर लादी गयी अतिरिक्त जिम्मेदारियां हटा ली जाएंगी। शिक्षकों पर केवल छात्रों को पढ़ाने का ही जिम्मा होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकों को माल्यार्पण कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए शिक्षकों में अभिषेक सैनी, अंशुल सैनी, उमेश कुमार, मेहरबान अंसारी, विपिन सैनी, किशोर कुमार, अरविंद कुमार, किशोर कुमार, नौशाद, सोमपाल, नरेंद्र सिंह, करण सिंह, अंजू सैनी आदि शामिल रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
The post गुरु ही सच्चा मार्गदर्शक: नरेश appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.