जब बिना नंबर की बुलेट पर सवार थे दरोगा, एसएसपी ने रुकवाया, फिर…

आगरा :  उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दारोगा बिना नंबर की बुलेट से चल रहे थे। वह बुलेट लेकर शुक्रवार दोपहर कलक्ट्रेट में पहुंच गए। सामने से आ रहे एसएसपी ने उनकी बुलेट रुकवा ली। इसके बाद खुद ही चाबी निकालकर चले गए। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने दारोगा की बाइक सीज कर दी।

मामला शुक्रवार दोपहर का बताया गया है। एसएसपी मुनिराज कलेक्ट्रेट स्थित अपने ऑफिस से निकल रहे थे। तभी उन्हें कलेक्ट्रेट के गेट की ओर से एक दारोगा बिना नंबर की बुलेट पर आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने दारोगा की बाइक रुकवा ली।

दरोगा नहीं दे पाए स्पष्ट जवाबएसएसपी ने उनकी बाइक पर प्लेट पर नंबर न डलवाने का कारण पूछा तो दारोगा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। इसके बाद एसएसपी ने उनकी बाइक से चाबी निकाल ली और गाड़ी में बैठकर चले गए।

एसएसपी ने बाइक सीज करने के दिए निर्देशएसएसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। इसी बीच दारोगा भी वहां से चले गए। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दारोगा की बाइक सीज कर दी। दरोगा का नाम दीपक चौधरी बताया जा रहा है।
The post जब बिना नंबर की बुलेट पर सवार थे दरोगा, एसएसपी ने रुकवाया, फिर… appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button