उत्तराखंड में मंगलवार को मिले कोरोना के इतने नए मरीज, देखें अपने जिले का ताजा आंकड़ा
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले अब बहुत कम सामने आ रहे हैं. मंगलवार 24 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 17 मरीजों ने कोरोना का मात दी है. प्रदेश में आज कोरोना से एक भी मौत वहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 310 है.
प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,42,786 केस सामने आए हैं. इसमें से 3,29,047 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं 7,377 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.99% है. वहीं सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.09% प्रतिशत है.
आज का आंकड़ा: प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा देहरादून में आठ केस मिले हैं. जबकि चमोली, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में एक-एक नए मरीज मिले हैं. जबकि पिथौरागढ़ और नैनीताल में दो-दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना का कोई भी केस नहीं मिला है.
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 88,582 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों में 13,84,377 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वालों की बात करें तो प्रदेश में 2,74,738 लोगों की वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है
The post उत्तराखंड में मंगलवार को मिले कोरोना के इतने नए मरीज, देखें अपने जिले का ताजा आंकड़ा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.