थाना प्रभारी को तहरीत सौंपते भाजपा के पदाधिकारी
तालिबानियों के समर्थन पर भाजपाईयों में रोष , स्वरा भास्कर व मुनव्वर राणा के खिलाफ दी तहरीर
भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी रुड़की पश्चिम मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू के नेतृत्व में स्वरा भास्कर और मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया की शायर मुनव्वर राणा एवं स्वरा भास्कर के वायरल हो रहे ट्वीट जिसमें राणा तालिबानियों का समर्थन कर रहे हैं। इसी प्रकार स्वरा भास्कर ने भी हिंदुओं को आतंकियों एवं तालिबानियों की संज्ञा दी है इनके इस प्रकार के बयान से एक बड़े समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है एवं समाज में दंगे भड़काने का कार्य ऐसी बयानबाजी कर सकती है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी को दी गई तहरीर के माध्यम से मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर के खिलाफ उचित धाराओं में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर भाजपा के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें से प्रवीण सिन्धु, प्रधुमन पोसवाल, गोरव त्यागी, मोहित वैध उपाध्यक्ष, योगेश सिंघल, प्रवीण सिंह, अमित अग्रवाल, पार्षद संजय कश्यप, शिवम अग्रवाल, सावन वर्मा उपस्थित रहे।
The post थाना प्रभारी को तहरीत सौंपते भाजपा के पदाधिकारी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.