जिलाधिकारी ने की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की अध्यक्षता
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स तथा राष्ट्रीय पोषण अभियान अभिसरण की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत ‘बेटी बचेगी तो बेटा भी होगा, मां रहेगी तो पैदा भी होगी’ गीत का विमोचन किया। उन्होंने गायिका साक्षी डोभाल व पूरी टीम की सराहना करते हुए उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आयोजित बैठक में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के लिए आगामी वित्तिय वर्ष में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।
The post जिलाधिकारी ने की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की अध्यक्षता appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.