WEATHER FORECAST: लखनऊ सहित इन जिलों में बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित सोनभद्र, हरदोई व हमीरपुर जिले में बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना जताई है.
गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी में गुरुवार को सुबह पूरे शहर में हल्की रिमझिम बारिश हुई. इसके बाद तेज धूप निकली बारिश व तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी शुरू हो गई. दोपहर बाद बादल फिर से छा गए और तेज ठंडी हवाएं चलने के साथ ही जोरदार बारिश हुई. जोरदार बारिश होने से कुछ समय के लिए मौसम सुहावना हो गया. वहीं इस बारिश से कई जगह जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशांबी, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, रायबरेली फतेहपुर, चित्रकूट, उन्नाव, अमेठी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर बाराबंकी, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ के आसपास के जिलों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.इन जिलों में हुई बारिश
राजधानी में बुधवार को 4.4 मिलीमीटर, हरदोई में 1 मिलीमीटर, सोनभद्र में 21.2, हमीरपुर में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 23 अगस्त बारिश जारी रहेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नाम स्थानों पर हल्की व कहीं भारी बारिश हो सकती है.
The post WEATHER FORECAST: लखनऊ सहित इन जिलों में बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.