UP Weather Forecast Updates : आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़े ये खबर
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार तेज बारिश होने से कई जिलों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिला प्रशासन व सरकार बाढ़ राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से यलो और औरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है. रविवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 18 जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. शनिवार को गोरखपुर 1.2 मिलीमीटर, वाराणसी में 6 मिलीमीटर, औराई में 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.मौसम विज्ञान विभाग ने मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, बदायूं, हापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, संभल अलीगढ़, कासगंज, बरेली, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर व उसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.क्या है येलो अलर्ट
येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है. मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए.
क्या है ऑरेंज अलर्टऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आप को खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है.
The post UP Weather Forecast Updates : आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़े ये खबर appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.