Weather Report LIVE : लखनऊ-कानपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में मंगलवार को मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 12 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश पर मानसून मेहरबान रहेगा। यानी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके पहले, सोमवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश हुई है। इससे गर्मी से काफी राहत मिली है।
इन 12 जिलों में भारी बारिश का अनुमानकानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी , प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इन 25 जिलों में भी बारिश के आसारआगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, बांदा, कन्नौज, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, हरदोई, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज में भी बारिश के आसार हैं।
13 अगस्त तक मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश जारी रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चलने वाली हवाएं पूरब दिशा में पहुंच गई हैं। इसका असर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी देखने को मिलेगा। 13 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होगी।
अब तक 373.3 मिमी हो चुकी है बारिशजेपी गुप्ता बताते हैं कि 1 जून 2021 से शुरू हुए मानसून से अब तक प्रदेश में 373.9 मिमी बरसात हो चुकी है। यूपी का बीते 24 घंटे में मैक्सिमम टेंपरेचर 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि नॉर्मल से 1 डिग्री कम है। वहीं, मिनिमम टेंपरेचर 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि नॉर्मल से 1.4 डिग्री ज्यादा है।
इन जिलों में हुई ज्यादा बरसात
जिलाबारिश (मिमी में)अम्बेडकरनगर58.9प्रतापगढ़52.4गाजीपुर45.1प्रयागराज35.7आगरा31.3बांदा24.4कौशाम्बी23.7मिर्जापुर23.4बरेली23.1सोनभद्र21.8सीतापुर19.5बलिया17.1अयोध्या13.1
5-5 अधितम-न्यूनतम तापमान वाले जिले- डिग्री सेल्सियस में
जिलेन्यूनतम तापमानजनपदअधिकतम तापमानगाजीपुर23.0लखीमपुर खीरी35.7मुजफ्फरनगर24.0कानपुर नगर35.2मेरठ24.4हरदोई35.0बिजनौर24.6वाराणसी34.4अलीगढ़25.4प्रयागराज34.2
The post Weather Report LIVE : लखनऊ-कानपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.