आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा : घर पर रखे सिलेंडर में लगी आग, तीन बच्चियों की जलकर मौत
आजमगढ़यूपी के आजमगढ़ के अहरौला इलाके में दर्दनाक हादसे में तीन बच्चियों की जान चली गई। यहां स्थित इमामगढ़ गांव में घर पर रखे एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से तीन बहनों की जलकर मौत हो गई। हादसा रविवार शाम को हुआ।
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम दीपांजलि (11), शिवांसी (6) और श्रेजल (4) अपने घर की किचन में थीं, जबकि उनकी मां बाहर से पानी लाने गई थी। इस दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। तीनों बहनें कमरे में फंस गई और मदद के लिए चिल्लाने लगीं। बच्चियों की चीख सुनकर गांव वाले मदद के लिए आगे आए और आग को काबू में करने की मशक्कत करने लगे।
इलाज के दौरान तोड़ा दमबच्चियों को किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां दीपांजलि और शिवांसी ने दम तोड़ दिया। जबकि श्रेजल की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा : घर पर रखे सिलेंडर में लगी आग, तीन बच्चियों की जलकर मौत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.