स्ट्रेचर पर सिस्टम : लखनऊ सिविल अस्पताल में टांका काटते मिली सफाईकर्मी, VIDEO वायरल
राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में सफाईकर्मी एक मरीज का टांका काटते हुए मिली है। पास में ही नर्स और वार्ड आया भी मौजूद थी। इस प्रकरण का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल के डायरेक्टर ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिए है।
डायरेक्टर बोले- जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कारवाई
श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुद्रियाल ने मीडिया को बताया कि वीडियो देख कर यह कहां जा सकता है कि यह अभी का नहीं है। वीडियो पुराना भी हो सकता है। मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई गई है। 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए गए हैं। जो भी दोषी होगा कारवाई जरुर होगी, मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
वीडियो में यह है
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में सफाई कर्मचारी एक मरीज का टांका काटते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अस्पताल के फीमेल जनरल वार्ड से जुड़ा है। लखनऊ के प्रमुख अस्पतालों में गिने जाने वाला सिविल अस्पताल का सनसनीखेज वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया।
The post स्ट्रेचर पर सिस्टम : लखनऊ सिविल अस्पताल में टांका काटते मिली सफाईकर्मी, VIDEO वायरल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.