Uttarakhand Coronavirus Update : मंगलवार को मिले 48 नए केस, इतने लोगों ने जीती जंग
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में काफी कम आई है. मंगलवार तीन अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 48 नए मरीज मिले हैं. वहीं 38 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या भी घटकर 581 पर पहुंच गई है.
प्रदेश में अभीतक 3,42,246 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसमें से 3,28,262 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में अबतक 7,366 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.91% है. वहीं सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.19% है. हालांकि डेथ रेट 2.15% है.
तीन अगस्त का आंकड़ा: प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार में 11, पिथौरागढ़ और देहरादून में 9-9, उत्तरकाशी में 6, नैनीताल में 5, रुद्रप्रयाग और चमोली में 3-3, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में एक-एक मामले मिले हैं. टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है.
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 76,150 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं अभीतक 45+ में 21,49,008 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं 1,205,923 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश में 18+ के 65,706 लोगों को दोनों वैक्सीन लग चुकी है.
The post Uttarakhand Coronavirus Update : मंगलवार को मिले 48 नए केस, इतने लोगों ने जीती जंग appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.