नशे में चूर युवती का बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा , रोड पर लेटकर बोली-देखे VIDEO

पुणे: 

महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात नशे में धुत एक युवती ने काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया. रात साढ़े 10 बजे के करीब पुणे में तिलक रोड के हिरबाग चौक पर महिला बीच सड़क पर आकर लेट गई और लोगों से कहने लगी कि मुझपर गाड़ी चढ़ाओ. युवती काफी देर तक यूं ही हंगामा करती रही.

युवती के इस हंगामे का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि युवती कभी सड़क पर लेटती तो कभी उठकर बैठ जाती और हाथों से इशारा करती कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाओ. हंगामे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया.

The post नशे में चूर युवती का बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा , रोड पर लेटकर बोली-देखे VIDEO appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button