दरगाह साबिर-ए-पाक सहित तीनो दरगाहें जनमानस के लिए खुली

पिरान कलियर। कोरोना माहमारी के दौरान 1 मई से बंद की गई दरगाह साबिर-ए-पाक सहित तीनो दरगाहों को करीब तीन माह के इंतजार के बाद वक्फ बोर्ड की अनुमति से गुरुवार सुबह को खोल दिया गया है। दरगाह खुलने के बाद ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया, अव्यवस्था देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने 1 मई को दरगाह साबिर पाक सहित अन्य दरगाहों को बंद कर दिया गया था। वहीं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद विधायक हाजी फुरकान अहमद सहित अन्य लोगों ने कोविड की गाइड लाइन के अनुसार दरगाह को खोले जाने की मांग की थी। बुधवार को जिलाधिकारी और वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने कलियर पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया था। उसके बाद वक्फ बोर्ड के सीईओ डाक्टर अहमद इकबाल ने दरगाह प्रबंधन को कोविड की गाइड लाइन के अनुसार दरगाह को खोलने के निर्देश दिए। दरगाह खुलने के बाद दोपहर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने दरगाह परिसर में व्यवस्थाओ का जायजा। इस दौरान आधी-अधूरी व्यवस्था देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दरगाह कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि कई दिनों के बाद दरगाह खुली तो जायरीनों की भीड़ बढ़ गई थी, शुरू में थोड़ा नियंत्रण करने में परेशानी आई हैं। कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई  कर्मचारी ड्यूटी के प्रति लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कार्यवाहक दरगाह प्रबन्धक शफीक अहमद, इंतखाब आलम, राव सिकंदर, राव शारिक, अफजाल अहमद आदि कर्मचारी मौजूद रहें।
The post दरगाह साबिर-ए-पाक सहित तीनो दरगाहें जनमानस के लिए खुली appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button