पौड़ी पुलिस चला रही महिलाओं व बचों के लिए जागरूकता कार्यक्रम
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0 रेणुका देवी के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ग्रामीण छेत्रों में जागरूक्ता अभियान चलाया जा रहा है जिसपर थाना पैठाणी महिला हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा काण्डई मे जाकर ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को एकत्रित कर उन्हे बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व आपतकालीन नम्बर डायल-112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, साथ ही बताया कि इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें साथ ही कोरोनो के चलते मास्क का प्रयोग करने, तथा कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बन्धी पम्पलेट वितरित कर दो गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश भी दिए , वहीं पौड़ी पुलिस लगातार शोसल मीडिया के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रचार कर रही है ।
The post पौड़ी पुलिस चला रही महिलाओं व बचों के लिए जागरूकता कार्यक्रम appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.