पौड़ी में विजय दिवस के रूप में मनाया कारगिल दिवस
पौड़ी। जनपद में कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप मनाया गया। जनपद मुख्यालय में शहीद स्मारक एजेंसी चौक पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के.बरनवाल, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेजर करन सिंह आदि ने कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्प चक्र व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे द्वारा भी शहीद स्मारक में वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर कार्य कर रहे सैनिकों के परिवार जनों को जिला प्रशासन की ओर से मदद उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही सेवा उपरांत सैनिकों को स्वरोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाओं व उद्योगों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। अगर कोई सैनिक या उनका कोई परिवार जन जिला प्रशासन से कोई मदद चाहता है तो विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभांवित किया जायेगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मदन सिंह, पूर्व सैनिक मातवर सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह राणा सहित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा भी वीर सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
The post पौड़ी में विजय दिवस के रूप में मनाया कारगिल दिवस appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.