मेरठ में दर्दनाक हादसा: घर के मेन गेट में उतरा करंट, चपेट में आए पिता के साथ दो बेटों की भी मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ और सीतापुर जिले में आज मुसीबतों की बारिश हुई। मेरठ में जहां मकान के मुख्य दरवाजे में बिजली का करंट उतरने से एक परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पहले पिता करंट की चपेट में आए। उन्हें बचाने के लिए दो बेटे दौड़े, इससे वे भी करंट की चपेट में आ गए। एक-एक कर तीनों की मौत हो गई। परिवार में अब बड़ा बेटा और मां बची हैं। वहीं, सीतापुर में बारिश के बीच मां-बेटे पर मकान की पक्की दीवार गिर गई। इससे दोनों की मौत हो गई।

मेरठ में मीटर के तार से गेट में उतर रहा था करंट

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव एचीखुर्द निवासी किसान पूरन गिरी (45 साल) किसान थे। उनके पास 2 बीघा जमीन है। परिवार में पत्नी कृष्णा और तीन बेटे नितिन, निखिल और आशुतोष उर्फ भगल के साथ उनका जीवन अच्छे से चल रहा था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे पूरन पशुओं को चारा डालने के लिए उठे थे। उन्होंने घर के मुख्य गेट को जैसे ही खोला वे करंट की चपेट में आ गए। उसके बाद उनका बड़ा बेटा निखिल गिरी (21 साल) बचाने के लिए दौड़ा। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों करंट लगने से छटपटाने लगे। तभी दूसरा बेटा आशुतोष (18 साल) भी बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अब परिवार में सबसे बड़ा बेटा नितिन और उसकी मां कृष्णा बची हैं।

हादसे के वक्त बारिश हो रही थी। गेट के बराबर से ही बिजली के मीटर का तार गया हुआ है। बिजली के मीटर का तार कटा था, यह तार लोहे के गेट से टच हो गया। इससे करंट गेट में उतर आया। इस हादसे में 2 मवेशियों की भी चपेट में आने से मौत हुई है। पड़ोसी बागेश ने मीटर के तार को तोड़कर बिजली सप्लाई रोकी।लोगों ने किया हंगामा

इस हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग के एसडीओ व एक्सईएन को बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।BJP विधायक भी पहुंचे

पूरन गिरि और उनके दो बेटों की मौत के बाद अब परिवार में उनका सिर्फ एक ही बेटा बचा है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। CO सदर देहात पूनम सिरोही, बिजली विभाग के एसडीओ व एक्सईएन के अलावा भाजपा विधायक दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे। SDM मवाना कमलेश गोयल ने प्रशासन की तरफ से 10 लाख रुपए आर्थिक मदद की बात कही। भाजपा विधायक दिनेश खटीक ने पीड़ित परिवार को 2 लाख, ब्लाक प्रमुख ब्रहम सिंह ने भी 1 लाख की आर्थिक सहायता दी है। बिजली विभाग के एक्सईएन 3 घंटे देरी से पहुंचे। जिस पर ग्रामीणों ने रोष भी जताया।उधर… सीतापुर में मां-बेटे की मौत

सीतापुर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी बीच तालगांव थाना क्षेत्र के अंगेठा गांव निवासी रेनू (25) पत्नी अरविंद सोमवार सुबह घर की सफाई करके अपने 2 साल के बेटे प्रिंस के साथ चारपाई पर बैठी थी। बारिश के चलते रेनू के चचेरे ससुर लल्लूराम का कमरा अचानक दीवार और छत सहित भरभराकर गिर गया। इसमें रेनू और उसका बेटा प्रिंस दब गया, जब तक इन्हें बाहर निकाला जाता, दोनों की मौत हो गई। सूचना पुलिस को दी गइ्र। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
The post मेरठ में दर्दनाक हादसा: घर के मेन गेट में उतरा करंट, चपेट में आए पिता के साथ दो बेटों की भी मौत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button