IND VS SL: क्रुणाल पांड्या ने दिखाया बड़ा दिल, श्रीलंकाई बल्लेबाज को मैदान पर लगा लिया गले- वीडियो हुआ वायरल

श्रीलंका और भारत (SL vs IND 1st ODI) के बीच पहले वनडे मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. हुआ ये है कि लाइव मैच के दौरान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने बल्लेबाज चरित असलंका को गले से लगा लिया. दरअसल 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल की गेंद पर बल्लेबाज धनंजय डीसिल्वा ने सीधा शॉट मारा जो गेंदबाज के पास गई. गेंंदबाज क्रुणाल ने गेंद को पकड़ने की कोशिश में नॉन स्ट्राइक पर ख़ड़े बल्लेबाज चरित असलंका से टकरा गए, जिसके बाद क्रुणाल ने बड़ा दिल दिखाते हुए बल्लेबाज को गले से लगा लिया. फैन्स क्रुणाल के इस व्यवहार से काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रुणाल के इंस अंदाज को लेकर बात हो रही है. फैन्स जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं और इसे राहुल द्रविड़ के संगत का असर बता रहे ंहैं. लोगों का मानना है कि क्रुणाल के व्यवहार में बदलाव राहुल द्रविड़ के कारण आया है.
Upholding the Spirit of Cricket! Lovely gesture by Krunal Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 1 (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/QYC4z57UgI) now! #SLvINDOnlyOnSonyTen #HungerToWin #KrunalPandya pic.twitter.com/REg3TB2Yu9— Sony Sports (@SonySportsIndia) July 18, 2021
What was Krunal Pandya doing there #krunalpandya #INDvsSL pic.twitter.com/kZr4xr9vKT— Priyam Singh (@PriyamCricNerd) July 18, 2021
The discipline, love and care for opponent under Rahul Dravid. pic.twitter.com/U9I8GHpP4Y— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 18, 2021
बता दें कि क्रुणाल मैदान पर काफी आक्रमक रहते हैं लेकिन इस मैच में उनके इस बदले हुए अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. क्रुणाल पंड्या के सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आए हैं जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ी पर भी भड़कते हुए दिखे हैं. खासकर आईपीएल के दौरान क्रुणाल काफी आक्रमक नजर आते हैं.
1. Krunal Pandya Before 2. Krunal Pandya Now under Dravid sir. pic.twitter.com/1R4rAKPmDB— Sai (@akakrcb6) July 18, 2021
पहले वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की प्लेइंग इलेवन में कुलचा की वापसी हुई है. 2 साल के बाद कुलदीप और युजवेंद्र चहल एक साथ वनडे मैच खेल रहे हैं. आखिरी बार दोनों गेंदबाज 2019 विश्व कप के दौरान एक साथ खेलते हुए दिखे थे.
Krunal Pandya in high voltage international game pic.twitter.com/RNy7r4gkPX— . (@sanket7262) July 18, 2021
ICC : No saliva on ball, no physical contactLe Krunal Pandya for Photo op : #SLvsIND #SLvIND #INDvSL pic.twitter.com/sucYdM1Vem— Roshan Rai (@ItsRoshanRai) July 18, 2021
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने वनडे में डेब्यू किया था. इसके अलावा इशान भारत के केवल दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने बर्थडे के दिन वनडे में डेब्यू करने का अनोखा संयोग बनाया है.
 The post IND VS SL: क्रुणाल पांड्या ने दिखाया बड़ा दिल, श्रीलंकाई बल्लेबाज को मैदान पर लगा लिया गले- वीडियो हुआ वायरल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button