कृषि भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ बातचीत करते हुए भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी
गन्ना खरीद के समर्थन मूल्य में ₹50 की हो सकती है वृद्धि
दिल्ली। केंद्र सरकार गन्ना खरीद के समर्थन मूल्य में वृद्धि का गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार चालू वित्त वर्ष में लगभग ₹50 प्रति कुंतल के हिसाब से मूल्य वृद्धि करने के लिए मंथन कर रही है। कृषि भवन में भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के मध्य लगभग डेढ़ घंटा चली बातचीत में यह सहमति बनी है। कृषि मंत्री ने किसान नेता कृष्ण वीर चौधरी को भरोसा दिया कि बहुत जल्द इस मामले में सरकार अंतिम फैसला ले लेगी। बैठक में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी उपस्थित थे। इसके अलावा तीन कृषि कानूनों के महत्व और किसानों के होने वाले फायदों पर भी विचार विमर्श किया गया ।किसान नेता कृष्ण बीर चौधरी ने कृषि मंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद बताया कि किसानों की माली हालत सुधारने के लिए नगदी फसलों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद और बुलंदशहर इलाकों में फलों की बागवानी को बढ़ावा देने के लिए इन इलाकों को फल पट्टी घोषित करने का भरोसा भी कृषि मंत्री ने दिया है।
The post कृषि भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ बातचीत करते हुए भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.