राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रूड़की (कोर) का शुभारम्भ किया

रुड़की। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रूड़की (कोर) ने तीन संस्थानों यूनवर्सिटी आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी रूडकी, कोर मेडिकल काॅलेज आॅफ आयुर्वेद एंड हाॅस्पिटल रूड़की एवं कोर कालेज आफ नर्सिग एंड पैरामेडिकल साइंसेज रूडकी का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, विशिष्ठ अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने प्रतिभाग किया।

विश्वविद्यालय चांसलर जे सी जैन ने कहा कि आज कोर परिवार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, वह आज कल्पना नही कर पा रहे है कि 1998 में कोर संस्थान के रूप में जो पौधा लगाया गया था आज इतना बड़ा वृक्ष बन गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एसपी गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षित तकनीकी प्रशासकों की आवश्यकता है, जो कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ एवं प्रगतिशील बना सके। मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयांस जैन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा शक्ति किसी भी देश के भविष्य की निर्माता होती है निश्चित रूप से आज प्रारम्भ होने जा रहे तीनो संस्थान उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि जिस सार्थकता के साथ उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहा है वह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही आज हमारे प्रदेश में देश विदेश से छात्र-छात्रायें आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है। गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री उत्तराखंड सरकार स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि व्यवसायिक, शैक्षिक, तकनीकी, स्वास्थ्य के  क्षेत्रों में भारत को उभरती हुई शक्ति बताते हुए कहा कि भारत में योग्यता की कमी नही है, भारतीय मूल के लोग विश्व के शीर्ष स्थानो पर विद्यमान है। मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्या ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दो साल से देश बडे़ संघर्षो के दौर से गुजर रहा है ऐसे में नए संस्थानों का शुभारम्भ एक सुखद अनुभव देता है। उन्होनें कहा वह आश्वस्त है कि निश्चित रूप से ये संस्थान देश के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डा0 रश्मि गुप्ता एवं प्रोफेसर एवं डीन डा0 वीरा लक्ष्मी ने किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसीलदार पी.के. राणा, एसएसपी सैंथिल अबूदई, सी.रविशंकर व डा0 संजय कंसल, सीएमएस रूडकी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम के अन्त में विश्वविद्यालय के कुलपति डा एस.पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं पुनः आगमन का अनुरोध किया। इस अवसर पर निदेशक कोर डा बी एम सिंह, डीन डा डी.वी. गुप्ता, डीन डा वी.के. सिंह, डीन डा देवेन्द्र, डीन डा. पंकज चैधरी, डा. हिमाॅंशु चैहान, डा. वीरा लक्ष्मी, प्रो0 ईला गुप्ता, डा. दीप गुप्ता, डा. सुशील जिन्दल आदि मौजूद रहे।
The post राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रूड़की (कोर) का शुभारम्भ किया appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button