रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 23 जुलाई से किशनगंज-अजमेर ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी, पढ़े पूरी डिटेल

कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिरते ही रेलवे ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। अब धीरे-धीरें ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। नॉर्थ वेर्स्टन रेलवे ने कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन संचालन के बाद एक और नई ट्रेन किशनगंज-अजमेर के बीच चलाने का फैसला लिया है।

रेलवे के मुताबिक, बिहार के किशनगंज-अजमेर के बीच ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05715 किशनगंज 23 जुलाई से हर शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को सुबह 6 बजे चलेगी, जो अगले दिन शाम 7:05 बजे जयपुर और 9:40 बजे अजमेर पहुंचेगी। ये गाड़ी कटियार, हाजीपुर, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़, फैजाबाद, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, गुड़गांव अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05716 अजमेर से किशनगंज के बीच 26 जुलाई से हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 12 बजे चलेगी, जो 2:10 बजे जयपुर होते हुए अगले दिन सुबह 3 बजे किशनगंज पहुंचेगी।

कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 जुलाई सेकटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रोजाना चलाई जाएगी। गोरखपुर के रास्ते लखनऊ, कानपुर, टूंडला, दिल्ली होते हुए अमृतसर पहुंचेगी।

एक नजर में देखें ट्रेनों का टाइम टेबल05715 किशनगंज-अजमेर (शुक्रवार, रविवार और मंगलवार)

किशनगंज से सुबह 6.00 बजे से रवाना होकर कटिहार, छपरा, आजमगढ़ होते हुए लखनऊ सुबह 04.55 बजे पहुंचेगी।लखनऊ से चलकर बरेली, मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली जंक्शन दोपहर 01:30 बजे पहुंचेगी।दिल्ली कैंट से दोपहर 02:05 बजे छूटकर अलवर, जयपुर होते हुए अजमेर जंक्शन रात 09: 40 बजे पहुंचेगी।

05716 अजमेर-किशनगंज (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार)

अजमेर जंक्शन से दोपहर के 12.00 बजे चलकर जयपुर, दौसा, अलवर होकर दिल्ली जंक्शन 08:35 बजे पहुंच जाएगी।दिल्ली से छूटकर बरेली, शाहजहांपुर के रास्ते लखनऊ शाम 05:30 बजे पहुंचा देगी।लखनऊ से यह ट्रेन, फैजाबाद, आजमगढ़, बलिया, हाजीपुर, कटिहार होकर किशनगंज शाम 03.30 बजे पहुंचेगी।

05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल (26 जुलाई से-सप्ताह भर)

कटिहार से रात 10:45 पर चलकर काढ़ागोला रोड, कुरसेला, नौगछिया होते हुए दूसरे दिन मानसी देर रात 01:03 बजे पहुंचेगी।मानसी से छूटकर बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होकर सुबह 09.45 बजे सीवान पहुंचेगी।सीवान से रवाना होकर देवरिया सदर, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बादशाहनगर होकर कानपुर सेंट्रल रात 07:55 बजे पहुंचेगी।तीसरे दिन अलीगढ़ से रात 12:22 बजे निकलकर खुर्जा गाजियाबाद, दिल्ली, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर सिटी के रास्ते अमृतसर दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी।

05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल (29 जुलाई- सप्ताह भर)

29 जुलाई को वापसी यात्रा में 05734 गाड़ी अमृतसर से सुबह 08.25 बजे चलकर जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट होकर दिल्ली जंक्शन शाम 05:35 बजे पहुंचेगी।दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से रात 12:30 बजे छूटकर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर होकर सीवान सुबह 10.35 बजे पहुंचेगी।सिवान से निकलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय होते हुए कटिहार रात 10:00 बजे पहुंचेगी।
The post रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 23 जुलाई से किशनगंज-अजमेर ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी, पढ़े पूरी डिटेल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button